24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च शिक्षा के साथ-साथ जीवन में अच्छा इंसान भी बनना जरूरी है : अमिता रक्षित

उच्च शिक्षा के साथ-साथ जीवन में अच्छा इंसान भी बनना जरूरी है : अमिता रक्षित

लायंस क्लब ने आदर्श पब्लिक स्कूल जरमुंडी में लगा नेत्र एवं दंत जांच शिविर प्रतिनिधि, बासुकिनाथ : लायंस क्लब द्वारा आदर्श पब्लिक स्कूल, जरमुंडी में नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. लायंस क्लब दुमका की अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में विद्यालय के बच्चों के बीच पेंटिंग एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम लायंस क्लब के पूर्व सदस्य स्वर्गीय अमर कुमार गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में दंत रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. श्वेता स्वराज और नेत्र रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. दिवाकर वत्स ने सभी बच्चों के नेत्र एवं दांतों की जांच की. इस अवसर पर अमिता रक्षित ने कहा कि शिक्षा जीवन की ज्योति है, और शिक्षित होकर ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास की आवश्यकता है. सभी बच्चे अभी से अपना लक्ष्य तय करें और उसे प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करें. आपकी मेहनत ही आपको आपके मुकाम तक पहुंचाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पढ़-लिखकर बड़े पदों पर पहुँचना संभव है, लेकिन इससे भी जरूरी है पहले एक अच्छा इंसान बनना. फैंसी ड्रेस में सुंदरम और पेंटिंग में परी बनीं चैम्पियन कार्यक्रम के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फौजी बने सुंदरम कुमार रहे. द्वितीय स्थान राधा-कृष्ण बने सुप्रिया एवं रितिका को प्राप्त हुआ, जबकि तृतीय स्थान मराठी महिला बनी अनामिका ने हासिल किया. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान परी कुमारी, द्वितीय स्थान अभिनव कुमार और तृतीय स्थान देवराज ने प्राप्त किया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. लायन सदाशिव गुप्ता ने जानकारी दी कि कुल 95 बच्चों की दंत जांच की गयी, जिसमें अधिकांश बच्चों के दांतों में कैविटी पायी गयी. यह समस्या सही तरीके से दांतों की देखभाल न करने या अत्यधिक चॉकलेट व मिठाई खाने के कारण देखी गयी. वहीं, 90 बच्चों की नेत्र जांच में 8 बच्चों में रिफ्रेक्टिव एरर और 2 बच्चों में मोतियाबिंद (कैट्रैक्ट) पाया गया. चिकित्सकों ने मोतियाबिंद से ग्रसित बच्चों को राशन कार्ड के साथ जयनील हेल्थ केयर में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने की सलाह दी. साथ ही, बच्चों को दवाइयां और चश्मे भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे. कार्यक्रम में लायंस क्लब की अध्यक्ष लायन अमिता रक्षित, सचिव चंदन कुमार साह, कोषाध्यक्ष अमूल्य पाल, मनोज कुमार घोष, सतीश कुमार, अबीर कुमार बोस, सुनील कुमार साह, सुनील जायसवाल, शिव सरिता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel