रामगढ़. वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा के बाद इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में भी प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिले के टॉप टेन में रामगढ़ हाई स्कूल के दो छात्र शामिल हैं. जिले में पहला स्थान रामगढ़ हाई स्कूल के विजय सोरेन को मिला है. जिले के टॉप टेन में रामगढ़ हाई स्कूल का एक अन्य छात्र रोबेन मुर्मू भी शामिल है. उसे जिले में छठा स्थान प्राप्त हुआ है. प्रधानाध्यापक दयामय मंडल के अनुसार वर्ष 2025 में इंटर कला संकाय की परीक्षा में रामगढ़ हाई स्कूल से 258 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से 176 प्रथम श्रेणी में, 79 द्वितीय श्रेणी में तथा दो तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि एक छात्र अनुतीर्ण हुआ है. विद्यालय के टॉप टेन में 11 छात्र शामिल हैं. इनमें से आठ लड़के तथा पांच लड़कियां हैं. विद्यालय के टॉप-10 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के आठ तथा ओबीसी श्रेणी के तीन छात्र शामिल हैं. इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में भी रामगढ़ हाई स्कूल के सात छात्र जिला स्तर पर टॉप-10 में शामिल थे. यहां की छात्रा अनु कुमारी ने जिले में प्रथम तथा पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया था. रामगढ़ के बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने रामगढ़ हाई स्कूल के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है