रामगढ़. छोटी रणबहियार पंचायत के लौढ़िया ग्राम में सौर ऊर्जा चालित जल मीनार पिछले नौ महीने से खराब पड़ी है. इस कारण ग्रामीण जल संकट का सामना करने के लिए मजबूर हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ल जल योजना के तहत नल के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए कलस्टर बनाकर लौढ़िया में जलमीनार का निर्माण कराया गया था. लौढ़िया के घटवाल टोला में सीमेंट कंक्रीट वाली टंकी बनायी गयी थी, जिसमें सौर ऊर्जा चालित सबमर्सिबल पंप लगाया गया था. विगत 16 सितंबर 2024 से जल मीनार खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार सोलर पंप तथा मोटर की चोरी हो जाने के कारण नल जल योजना का फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. चोरी की सूचना 17 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा हंसडीहा थाना में दी थी. लेकिन चोरों का पता लगाने में पुलिस अब तक असफल रही है. विभागीय नियमानुसार नल जल योजना के संबंधित संवेदक को पांच साल तक योजना का रखरखाव भी करना था. लेकिन योजना को प्रारंभ करने में संबंधित संवेदक भी कोई रुचि नहीं दिखला रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी बंद पड़ी इस योजना को चालू नहीं किया जा रहा है. इस कारण लौढिया के घटवाल टोले के लगभग पैंतीस घरों के निवासियों के सामने पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी :
नल जल योजना में संवेदक द्वारा पांच साल तक योजना के रख-रखाव का प्रावधान है. किंतु यह प्रावधान चोरी के मामले में लागू होता है या नहीं, यह जांच का विषय है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
– अनूप कुमार कुशवाहा, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है