सरैयाहाट. यूथ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सहारनपुर स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित सामाजिक कार्यकर्ता जयकांत यादव को कुलपति हृदय शंकर सिंह ने हिन्दुस्तान यूथ आईकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रजिस्ट्रार शिवानी तिवारी, सेईद निजामुद्दीन मौजूद थे. सभी से राष्ट्रीय हित में कार्य करने की अपील युवाओं से की. समाज सेवा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले जयकांत अपनी शिक्षा को समाज सेवा के साथ राष्ट्र व चरित्र निर्माण की भावना को आत्मसात कर लोगों की सेवा कर रहे हैं. वे कुछ वर्षों से छात्र चेतना संगठन से जुड़ कर सामाजिक जागरुकता, मानवीय सेवा और ग्रामीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे है, उन्हें संगठन के केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, राजीव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष लंबोदर यादव, सरैयाहाट प्रखंड प्रभारी अजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मार्टिन मरांडी एवं स्वाति हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वाति पटेल भी ने जयकांत को शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है