संवाददाता, दुमका. दुमका नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर नागडीह मोहल्ले स्थित एक बंद घर में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. यह घटना 8 जुलाई की रात की बतायी जा रही है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी अमोद तिवारी दुमका में एक शोरूम में कार्यरत हैं और इन दिनों अपने पूरे परिवार के साथ पटना में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए हैं. घर में ताला बंद देख चोरों ने घर का मुख्य दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसने के बाद गोदरेज में रखे कीमती जेवरात और नकदी चुरा लिए. उन्होंने बताया कि घर के अन्य सामानों को भी तितर-बितर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि, अमोद तिवारी ने अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं सौंपी है. उन्होंने कहा कि चोरी हुए सामान की सही जानकारी वे गुरुवार को दुमका लौटने के बाद ही दे सकेंगे. अमोद तिवारी ने बताया कि उनके घर के आसपास अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और संभवतः उन्हीं में से किसी ने घर खाली देख इस घटना को अंजाम दिया है. इधर, नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने बताया कि पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जैसे ही गृहस्वामी द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होगा, विधिवत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है