वारदात. पुजारी व सफाई करने वाली महिला के कमरे को बंद कर दिया घटना को अंजाम – महिला की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से था बंद चिल्लाकर स्थानीय लोगों को बुलायी और खुलवाया दरवाजा संवाददाता, दुमका दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धाधकिया गांव स्थित श्री राधागोबिंद मंदिर से लाखों के जेवरात व मुकुट की चोरी हो गयी. घटना रविवार की रात में हुई है. मंदिर के पुजारी जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि चोर ने भगवान के चांदी के चार मुकुट सहित सोने-चांदी के सभी गहनों की चोरी कर ली है. उन्होंने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दे दी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने पुजारी व मंदिर की साफ-सफाई करने वाली महिला के कमरे को बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सुबह में जब महिला की नींद खुली तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है. उसने आवाज देकर आसपास के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोग तुरंत जुट गये और दरवाजे को खोला गया. फिर मंदिर के पुजारी के कमरे को खोला गया. बताया कि मंदिर का दरवाजा खुला था और भगवान के सभी मुकुट के अलावे अन्य जेवरातों की चोरी हो चुकी थी. चोरी की घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. धाधकिया का मंदिर बहुत ही पुराना है. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुबह से ही मंदिर में भीड़ लगी रहती है. मंदिर में चोरी होने के बाद गांव में हलचल मच गयी. इस मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पुजारी के बयान पर मंदिर में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुजारी ने बयान दिया है कि आधा किलो के चांदी का मुकुट था. मंदिर से और भी जेवरातों की चोरी होने का जिक्र किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है