23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड का सबसे लंबा पुल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, इसकी खूबसूरती देख आप हो जायेंगे मोहित

Kumrabad Bridge : झारखंड का सबसे लंबा और बेहद खूबसूरत पुल इन दिनों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. यह पुल दुमका जिले के मयूराक्षी नदी पर बना है. यह पुल बीते कुछ सालों में सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है. पर्यटक इस खूबसूरत पुल पर सेल्फी लेना और विडियो बनाना काफी पसंद करते हैं.

Kumrabad Bridge : झारखंड का सबसे लंबा और बेहद खूबसूरत पुल इन दिनों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. राज्य का सबसे लंबा पुल दुमका जिले के मयूराक्षी नदी पर बना है. इस पुल की लंबाई 2340 मीटर है. 198.11 करोड़ की लागत से यह पुल मार्च 2023 में बनकर तैयार हुआ था. इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था. तकरीबन 5 सालों में राज्य का सबसे लंबा पुल बनकर तैयार हुआ. इसे कुमराबाड़ पुल के नाम से जाना जाता है.

Image 16
कुमराबाड़ पुल

सेल्फी पॉइंट बना कुमराबाड़ पुल

शहर से सटे दुमका एयरपोर्ट-चकलता पथ पर मुड़ाबहाल से आगे कुमड़ाबाद में इस पुल का एक छोर है. जबकि दूसरा छोर मसलिया के मकरमपुर में है. यह पुल दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद को मसलिया के मकरमपुर को जोड़ते हुए सिंगरी-हरको पथ से कनेक्ट करती है. यह पुल बीते कुछ सालों में सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहा है. पर्यटक इस खूबसूरत पुल पर सेल्फी लेना और विडियो बनाना काफी पसंद करते हैं.

Image 17
कुमराबाड़ पुल

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शहर के लोगों को मिली बड़ी राहत

इस पुल के निर्माण से शहर के लोगों को काफी राहत पहुंची. दुमका शहर आने के लिए मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के मकरमपुर समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी घुमकर दुमका आना पड़ता था. लेकिन पुल बनने से लोग सीधे मकरमपुर से कुमड़ाबाद होते हुए दुमका पहुंच पा रहे हैं. अब यह दूरी मात्र 15 किलोमीटर की हो गयी है. इसके अलावा व्यापार-रोजी-रोजगार के लिए भी लोगों को बड़ी सहूलियत हुई.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: आज होगी झमाझम बारिश, तेज आंधी-तूफान के साथ गिरेंगे ओले

Maiya Samma Yojana: शुरू हुई कार्रवाई, महिलाओं को दो दिनों के भीतर पैसे लौटाने का नोटिस जारी

MGM अस्पताल हादसा: इरफान अंसारी ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों और घायलों के परिजनों को मिलेगी इतनी रकम

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel