23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में एक और हूल की जरूरत, राज्य बनता जा रहा ईसाई -इस्लामी प्रदेश : रघुवर दास

दुमका परिसदर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने राज्य की वर्तमान सरकार और जनजातीय नीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनजातीय समुदाय की उपेक्षा की जा रही है और हेमंत सोरेन सरकार उसे जानबूझकर पिछड़ेपन में धकेल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका परिसदन में मीडिया को किया संबोधित दुमका. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने राज्य की वर्तमान सरकार और जनजातीय नीति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनजातीय समुदाय की उपेक्षा की जा रही है और हेमंत सोरेन सरकार उसे जानबूझकर पिछड़ेपन में धकेल रही है. पूर्व सीएम ने चेताया कि अगर यही स्थिति रही, तो झारखंड की दशा नागालैंड और मिजोरम जैसी हो जायेगी. श्री दास ने कहा कि एक पक्ष झारखंड को ईसाई प्रदेश बनाना चाहता है, तो दूसरा इसे इस्लामी प्रदेश में बदलना चाहता है. ऐसे में राज्य को बचाने के लिए एक और हूल (आंदोलन) की जरूरत है. उन्होंने बरसात के बाद पदयात्रा की घोषणा की, ताकि जनजातीय समुदाय को जागरूक किया जा सके. यह बातें शनिवार को दुमका परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. पेसा कानून लागू करने की मांग श्री दास ने राज्य सरकार से पेसा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सचिवों ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि 1400 करोड़ रुपये का फंड पेसा लागू होने के बाद ही मिलेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके दबाव में सरकार पेसा कानून को लागू नहीं कर रही है. मंईयां सम्मान योजना और घुसपैठ पर सवाल श्री दास ने मंईयां सम्मान योजना और घुसपैठ पर भी सवाल उठाये. उन्होंने हेमंत सरकार पर महिलाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत कर सरकार ने वोट तो ले लिया, लेकिन अब लाभुकों की संख्या लगातार घटायी जा रही है. घुसपैठ को लेकर उन्होंने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड में घुसपैठ एक गंभीर खतरा बन चुका है. अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए श्री दास ने कहा कि उन्होंने पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाया था, जबकि मौजूदा सरकार उसे संरक्षण दे रही है. उन्होंने पीएफआइ और सिमी को एक समान बताते हुए कहा कि धर्मांतरण और घुसपैठ को मौजूदा सरकार का समर्थन झारखंड के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अब किसी पद की लालसा नहीं अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर रघुवर दास ने कहा कि अब उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. वह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा को जनजातीय समाज को बचाने के लिए झारखंड में फिर से हूल की जरूरत है. मैंने इसकी शुरुआत कर दी है और जल्द ही पदयात्रा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel