प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड की बेलियाजोर पंचायत अंतर्गत खरना गांव की रहने वाली ज्योति रानी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आकांक्षा परीक्षा में 60.63 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रोशन किया है. जैक के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में ज्योति ने 86वां रैंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है. वह जामताड़ा स्थित डीएन उच्च विद्यालय की छात्रा है. मेडिकल से परीक्षा दी थी. इसमें विद्यालय से 22 छात्रों ने भाग लिया था. अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर ज्योति ने अच्छा प्रदर्शन किया, उसके पिता मनोज कुमार दास मनरेगाकर्मी हैं. उन्होंने कहा कि बेटी की यह उपलब्धि ना केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे प्रखंड के लिए गर्व की बात है. दूसरे बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक हैं. ज्योति का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है