23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर रखें नजर : दोड्डे

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी व दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला एनकार्ड समिति की बैठक हुई.

संवाददाता, दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की तस्करी व दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला एनकार्ड समिति की बैठक हुई. इस बैठक में उपायुक्त ने कुल 33 विषयों पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित को निर्देश दिया गया कि मादक पदार्थ यथा अफीम, ब्राउन शुगर, गांजा आदि की खेती एवं विक्रय पर खास नजर रखी जाये. जिले के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि इस प्रकार की मामलों की सतत निगरानी की जाए एवं जहां भी इस प्रकार के मामले संज्ञान में आते हैं, उस व्यक्ति को चिह्नित कर आवश्यक कानूनी करवाई निश्चित रूप से की जाये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल कॉलेज में इस संबंध में आवश्यक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये. साथ ही शिक्षण संस्थानों में इन मादक पदार्थों की तस्करी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाये. पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार को समय-समय पर इस संबंध में छापेमारी कराते हुए दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग कार्यालय जिला स्तर पर जागरुकता प्रसार के लिए समेकित कार्य योजना तैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करायें. बैठक में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक, निर्देशक आइटीडीए रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार एवं इससे संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel