काठीकुंड. खरीफ फसल पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. जेएसएलपीएस के माध्यम से आजीविका कृषि सखियों के लिए आयोजित शिविर में खरीफ फसलों में लगने वाले रोगों का उपचार घरेलू दवाइयों से करने के तरीके व खरीफ फसलों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी. आजीविका कृषि सखियों को अपने गांव में जाकर इस सीखे हुए ज्ञान से किसानों किसानों को लाभांवित करने की अपील की गयी. इस प्रशिक्षण सत्र में 30 आजीविका कृषि सखियों ने भाग लिया था. प्रशिक्षण में बीपीएम निरंजन तिवारी, फील्ड थीमेटिक को-ऑर्डिनेटर रामशंकर भगत, नरेश साह व प्रदान से कुमकुम पांडेय व चयन कुमार ने प्रमुख प्रशिक्षक के रूप में अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है