वारदात. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी मोड़ के पास दिनदहाड़े हुई घटना प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के सिलंगी मोड़ में पुलिस जवान के घर से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आयी है. चोरी की सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पहुंची. मामले की जांच शुरू की. चोरों ने मेन गेट का ताला को खोल कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी के बाद ताला को फिर से लॉक कर दिया गया था. जानकारी तब हुई जब गृहस्वामी को घर के अंदर की लाइट बंद मिली, जब स्विच ऑन करने के बाद भी बल्ब नहीं जले तो बैटरी कनेक्शन देखने के बाद चोरी की जानकारी हुई. चोरों ने 10 हजार रुपये नकद, कान, नाक और गले का हार समेत चांदी के पायल व अन्य जेवर, इन्वर्टर की बैटरी, गैस चूल्हा, चार लेडीज हैंडबैग, पासबुक, चेकबुक समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. गृहस्वामी किसुन सोरेन ने बताया कि उनकी पत्नी ने फोन कर चोरी की घटना के बारे में बताया. बताया कि उसकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र में कार्य करती है. वह उसी काम से गयी थी, जब वह दोपहर के बाद वापस आयी तो ताला खोलकर अंदर गयी. लाइट ऑफ मिलने के बाद इंवर्टर कनेक्शन देखा तो पहले तो बैटरी गायब मिली. पूजा रूम में समान बिखरा पड़ा था. एक कमरे का बेड बिखरा था. हैंडबैग समेत अन्य सामान गायब मिले. घर के पीछे के गेट से सामानों को निकाला गया. पीछे गेट के तरफ बैटरी का कवर और अन्य सामान बिखरे मिले हैं. किसुन सोरेन दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा का बॉडी गार्ड है. याद हो कि सिलंगीमोड़ भीड़ वाली जगह है. इस बीच पुलिस कर्मी के घर से दिन के उजाले में चोरी की घटना ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. फोटो—
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है