25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सातवीं बार राजद जिलाध्यक्ष चुने गए अमरेंद्र, धूमधाम से मनाया लालू यादव का जन्मदिन

कहा कि राजद गरीब-गुरुबों की पार्टी है. जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाने के लिए राजद नये सिरे से आंदोलन करेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ मिलाकर चलने का संकल्प दुहराया.

संवाददाता, दुमका. राष्ट्रीय जनता दल का सांगठनिक चुनाव बुधवार को दुमका परिसदन में निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता एवं सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ, जिसमें अमरेन्द्र कुमार यादव सातवीं बार जिला अध्यक्ष चुना गया. निर्धारित तिथि को जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष केवल एक ही प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. इसके पूर्व उपस्थित सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आपसी सहमति और विचार विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति बनाया. चुनाव में केवल एक ही प्रत्याशी के रहने के कारण जिले के सभी 10 प्रखंड और एक-एक नगर परिषद और बासुकिनाथ नगर पंचायत के चयनित प्रखंड अध्यक्ष और दो-दो डेलीगेट्स ने श्री यादव को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुन लिया. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि राजद गरीब-गुरुबों की पार्टी है. जरूरतमंदों को उनका अधिकार दिलाने के लिए राजद नये सिरे से आंदोलन करेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साथ मिलाकर चलने का संकल्प दुहराया. निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित द्वारा सही तरीके से सदस्यता अभियान चलाने और संगठन चुनाव में सहयोग करने की तथा उनके द्वारा पिछले कई वर्षों में किये कार्यक्रमों की सभी सदस्यों ने सराहना की. इसके पूर्व निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन के मौके पर केक काटकर लालू प्रसाद के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रवीर कुमार वर्मा, जयकांत जायसवाल, जितेश कुमार दास, ललित यादव, सुशील राय, संजय यादव, पानेशल टुडू, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष गणेश भंडारी, शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, नगर अध्यक्ष समीर दास, दुमका प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव, सरैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष मो. शाहिद अंसारी, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राउत, रानेश्वर प्रखंड जयदेव गोराई, बासुकिनाथ नगर अध्यक्ष छतीस महतो, गोपीकांदर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार के अलावा प्रमुख मरीक, मो अब्दुल लतीफ, पंकज यादव, कंचन यादव सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel