24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Landslide in Dumka: झारखंड में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन, 2 दुकानें जमींदोज

Landslide in Dumka: झारखंड के दुमका जिले में भारी बारिश से मसानजोर पहाड़ पर भू-स्खलन की वजह से 2 दुकानें जमींदोज हो गईं. सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया.

Landslide in Dumka: झारखंड में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के दौरान दुमका जिले में पहाड़ पर भू-स्खलन हुआ है. इसमें 2 दुकानें जमींदोज हो गईं हैं. घटना रानीश्वर के बांसकुली मसलिया सड़क के टोंगरा थाना क्षेत्र के मसानजोर डैम के दक्षिण भाग के डैम के 2 नंबर गेट के सामने हुई है.

पहाड़ से झरना निकलने की वजह से हुआ भू-स्खलन

लगातार बारिश की वजह से पहाड़ से झरना निकलने की वजह से भू-स्खलन की घटनाएं हो रहीं हैं. रविवार की रात भू-स्खलन होने से पहाड़ के नीचे दो दुकानें इसकी चपेट में आ गईं. पहाड़ का मलबा दुकान के ऊपर गिरने से दुकानें दब गईं. उसके अंदर रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

लोगों को पहले से था भू-स्खलन होने का अंदेशा

सिंगारी गांव के सुरेश माल और तालडंगाल गांव के रंजीत मुर्मू की दुकानें और उसमें रखे सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. भू-स्खलन के समय रात में दुकान के अंदर कोई नहीं था. इसलिए सिर्फ सामान का नुकसान हुआ है. दुमका जिले में हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए लोगों को पहले से इस बात का एहसास था कि भू-स्खलन हो सकता है. इसलिए रात में वहां कोई नहीं रह रहा था.

दुकानदारों को 60-60 हजार रुपए का नुकसान

दुकानदार रंजीत मुर्मू ने बताया कि भू-स्खलन से दुकान के दब जाने की वजह से उसे करीब 60 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है. सुरेश माल ने भी 50-60 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है. भू-स्खलन से बांसकुली-मसलिया सड़क पर यातायात भी ठप हो गया.

Jharkhand Weather Dumka Road Blockade Tree Felt On Road
सोमवार को मलबा हटाकर सड़क पर आवागमन को किया गया सामान्य. फोटो : प्रभात खबर

सहायक अभियंता ने सड़क से मलबा हटवाया

सूचना मिलने पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपक टुडू की पहल पर जेसीबी मंगवाकर सड़क पर गिरे मलबे को हटाया गया. कुछ देर बाद यातायात सेवा बहाल हो गई. सहायक अभियंता ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण भू-स्खलन हुआ है. सड़क से मलबा हटा दिया गया है.

दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग पर तेज हवाओं से गिरा पेड़

उधर, रविवार की शाम दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के रघुनाथपुर मोड़ के समीप भी बारिश हुई. तेज हवाएं चलीं. इसकी वजह से सड़क किनारे दो पेड़ गिरने से यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया है. स्थानीय लोगों ने पेड़ों की डाली को काटकर किसी तरह यातायात बहाल किया. बाद में विभाग की ओर से पेड़ों को सड़क से हटवाया गया. पेड़ गिरने से बिजली के तार भी टूट गए है.

Also Read

Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: भारी बारिश से तीन की मौत, आज पलामू प्रमंडल में Heavy Rain का ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather: रांची समेत छह जिलों में आज रेड अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

झारखंड के 3 जिलों में अगले 2-3 घंटे में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel