रानीश्वर : बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदियानंद मंडल ने कई आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दक्षिणजोल पंचायत स्थित बेलवुनी और सुखजोड़ा पंचायत स्थित सुखजोड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पाए गए. इन दोनों केंद्रों पर दो-दो एएनएम पदस्थापित हैं, इसके बावजूद मंदिरों में ताला लटका हुआ मिला. वहीं, सालतोला, आसनबनी और पारपलसा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुले पाए गए और वहां स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. डॉ. नदियानंद मंडल ने बताया कि बेलवुनी और सुखजोड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के बंद रहने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. कुछ दिन पहले बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने भी औचक निरीक्षण के दौरान इन दोनों केंद्रों को बंद पाया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए आवश्यक सामग्री और दवाइयां नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती हैं, लेकिन केंद्रों के समय पर नहीं खुलने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. डॉ. मंडल ने यह भी कहा कि जल्द ही इस संबंध में संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण लिया जायेगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है