सरैयाहाट. बीडीओ सह सीडीपीओ महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सेविका को समर ऐप की जानकारी दी गयी. समर एप से माध्यम से कुपोषित बच्चों की निगरानी आसानी से किया जा सकेगी. इस दौरान समर एप डाउनलोड करने एवं कुपोषित बच्चों का ऐप में इंट्री करने की जानकारी दी गयी. अब आंगनबाड़ी केंद्र में ही कुपोषित बच्चों का इलाज किया जायेगा, जो अतिकुपोषित बच्चे हैं, उन्हें चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र भेजा जायेगा. बताया गया कि इ-केवाईसी एवं फेस कैप्चरिंग शत-प्रतिशत काम नहीं करने वाली सेविकाओं के मानदेय में कटौती की जायेगी. इसलिए सेविकाओं को अपने कार्यों के प्रति सजग रहें. इसके साथ ही बीडीओ सह सीडीपीओ ने सेविकाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहना चाहिए. यदि केंद्र निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाये गये तो संबंधित सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई की जायेगी. बताया कि प्रखंड के 43 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया जायेगा. कार्य के लिए दस हजार की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यशाला में महिला सुपरवाइजर विनिता देवी, कुमारी सुमन लता, सेविका ललिता कुमारी, कल्पना कुमारी, कविता कुमारी, प्रीति कुमारी, गीता देवी, पार्वती कुमारी,पुष्पा कुमारी,टेरेसा हांसदा सहित अन्य सेविका उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है