23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीश्वर में पक्की व कच्ची कई सड़कें जर्जर, बरसात में ग्रामीणों को हो रही परेशानी

कई पक्की सड़कों के जर्जर होने से उन पर बने गड्ढे इन दिनों तालाब जैसे नजर आ रहे हैं. वहीं कच्ची सड़कों पर कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है.

रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के जर्जर पक्की व कच्ची सड़कों से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. कई पक्की सड़कों के जर्जर होने से उन पर बने गड्ढे इन दिनों तालाब जैसे नजर आ रहे हैं. वहीं कच्ची सड़कों पर कीचड़ भर जाने से ग्रामीणों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. हालांकि कई ग्रामीण पक्की जर्जर सड़कों का ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से हाल ही में मजबूतीकरण किया गया है. फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सारी पक्की सड़कें जर्जर स्थिति में हैं तथा दर्जनों कच्ची सड़कों का पक्कीकरण किया जाना बाकी है. दर्जनों गांवों तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. जर्जर पक्की सड़कों के मजबूतीकरण एवं कच्ची सड़कों के पक्कीकरण हेतु ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सर्वे कराया जा रहा है. कई सड़कों का पहले ही सर्वे कराया जा चुका है. केस स्टडी 1 – आसनबनी से दिगलपहाड़ी तक आसनबनी बाजार से चापुड़िया गांव होते हुए दिगलपहाड़ी डैम तक पहुंचने वाली पक्की सड़क जर्जर है. इस सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो गया है, जिससे यह तालाब जैसा नजारा दे रहा है. इस सड़क का कालीकरण करीब एक दशक पहले कराया गया था. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के मजबूतीकरण की मांग लगातार की जाती रही है. गांव के प्रदीप मंडल ने बताया कि सड़क की मरम्मत हो जाने से दिगलपहाड़ी तक आने वाले पर्यटकों और ग्रामीणों – दोनों को सुविधा मिलेगी. केस स्टडी 2 – जयपहाड़ी मोमिन टोला से गाडाटोला तक सादीपुर पंचायत के जयपहाड़ी मोमिन टोला से गाडाटोला तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है. बरसात के समय कच्ची सड़क कीचड़ से भर जाती है, जिससे ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गाडाटोला में 15-20 आदिवासी संथाल परिवार रहते हैं. ग्रामीणों द्वारा बार-बार पक्की सड़क निर्माण की मांग की जाती रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जयपहाड़ी मोमिन टोला से गाडाटोला तक नक्शे में सड़क है, पर निर्माण के लिए सरकार की ओर से पहल जरूरी है. इस सड़क से गाडाटोला को रांगालिया पंचायत के मसानपाड़ा और कुचियाडाली गांवों से भी जोड़ा जा सकता है. केस स्टडी 3 – सुखजोड़ा–लताबनी कच्ची सड़क सुखजोड़ा से लताबनी जाने वाली कच्ची सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने से बरसात का पानी भर गया है. यह एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है. स्थानीय लोग बार-बार इस सड़क के पक्कीकरण की मांग कर रहे हैं, पर अब तक किसी भी स्तर से सड़क का पक्कीकरण नहीं किया गया है. इस सड़क से सुखजोड़ा, पाटजोड़, दक्षिणजोल, हरिपुर, सालतोला आदि पंचायतों के गांवों के लोगों का आना-जाना होता है. सड़क बन जाने से हजारों की आबादी लाभान्वित होगी और वर्षों पुरानी सड़क से जुड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel