दुखद. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोराबाद गांव की घटना ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत भोराबाद गांव में गुरुवार की सुबह महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका 28 वर्षीय सुषमा देवी अरविंद मांझी की पत्नी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी गांव पहुंचे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मृतका के मायका वाला व ससुराल वाला घटना को लेकर आपस में उलझे थे. ससुरालवालों का कहना था कि महिला पूजा करने गयी थी, वापस आने के बाद गले में रस्सी के फंदे लटक कर जान दे दी है. घरवालों ने आनन फानन में उसे उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी को गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंपा. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम तक मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं की है. वहीं लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में सुलह कर रहे हैं, जो भी हो पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है