प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के रामगढ़ में शंकरा इस्टेट गांदो के पहाड़िया राजा दिग्विजय सिंह का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. इस दौरान पहाड़िया समाज कल्याण समिति रामगढ़ के रामू देहरी, पुसन अहाड़ी सहित सदस्यों ने राजा दिग्विजय सिंह के फोटो पर माल्यार्पण व श्रद्धा पुष्प अर्पित किया. पहाड़िया समाज कल्याण समिति के रामा देहरी ने राजा दिग्विजय सिंह की जीवनी व शंकरा इस्टेट के गौरवपूर्ण इतिहास की जानकारी दी. राजा दिग्विजय सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की. मौके पर कार्तिक देहरी, राजेंद्र देहरी, देबू देहरी, शिबू देहरी, सत्यनारायण देहरी, मुनीलाल देहरी, राजेन्द्र गृही,सुमिता रानी, रेवती रानी, सुंदरी रानी, शिवलाल देहरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है