दुमका. राज्य के टॉप टेन में जहां दुमका की तीन बालिकाओं व दो बालकों ने जैक के माध्यमिक परीक्षा-2025 में जगह बनायी है, वहीं दुमका जिला के टॉप टेन में भी बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. जिला टॉप-10 में इस बार 30 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इसमें से अठारह बालिकाएं ही हैं, जबकि बालकों की संख्या महज 12 ही है. विजय राय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा जामा के रोहित कुमार व हाइस्कूल रामगढ़ की अनु कुमारी 484 अंक यानी 96.8 प्रतिशत लाकर जिले के न केवल संयुक्त टॉपर बने हैं, जबकि स्टेट टॉप टेन में भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इन दोनों के अलावा स्टेट टॉप टेन में तीन अन्य छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इसमें संताल आवासीय उच्च विद्यालय मसलिया के अनुज कुमार, संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी दुमका की खुशी शर्मा व आरके हाइ स्कूल काठीकुंड की सानिया गुप्ता शामिल हैं. 482 यानी 96.4 प्रतिशत अंक लाकर तीनों को भी स्टेट टॉप टेन में जगह मिली है. जिला टॉप टेन में संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुधानी की सात छात्राएं, संताल आवासीय उच्च विद्यालय मसलिया के सात छात्र, हाइस्कूल रामगढ़ के सात, आरके हाइस्कूल काठीकुंड के पांच तथा विजय राय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा, ज्ञान मंजरी हाइस्कूल दुमका, संत जोसेफ हाइस्कूल गुहियाजोरी व हाइस्कूल जरमुंडी के एक-एक छात्र जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
जिला टॉपर रोहित बनना चाहते हैं आइएएस
जामा. जामा प्रखंड क्षेत्र के विजय राय जनजातीय उच्च विद्यालय चोरकट्टा केछात्र रोहित कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे राज्य में 8 वां स्थान प्राप्त किया है. प्रधानाचार्य संजीव राय ने बताया कि रोहित पढ़ने में शुरू से अव्वल रहा है. रोहित मूल रूप से देवघर जिले के सारवां का रहनेवाला बताया जाता है. वर्तमान में वह चूहा बागान दुमका में रहकर पढ़ाई करता है. रोहित के पिता हिमांशु शेखर संत जेलो पब्लिक स्कूल सारवां के शिक्षक हैं. माता उषा सिंह हरलाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद पर कार्यरत है. रोहित कुमार के दादा केपी सिंह बाल भारती उच्च विद्यालय दुमका के संस्थापक हैं. रोहित ने बताया कि सच्ची लगन से पढ़ाई करने पर सफलता चरण चूमती है. वह आगे पढ़ाई कर आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहता है. रोहित की सफलता पर परिजनों, शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है.फोटो- रोहित को मिठाई खिलाते परिवार के सदस्य.जिला टॉपर अनु कुमारी ने स्टेट में 8वां स्थान प्राप्त कियाप्रतिनिधि, रामगढ़.
मैट्रिक की परीक्षा में प्लस टू हाइस्कूल, रामगढ़ के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय व ऐतिहासिक रहा है. यहां की छात्रा अनु कुमारी ने दुमका जिले में प्रथम तथा पूरे राज्य में 8वां स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ पूरे रामगढ़ प्रखंड का गौरव बढ़ाया है. मैट्रिक की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अनु कुमारी रामगढ़ प्रखंड की दूसरी छात्रा है, जबकि राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान प्राप्त करनेवाली रामगढ़ प्रखंड की यह पहली छात्रा है. अनु कुमारी के प्रदर्शन से शिक्षकों के साथ-साथ उसके माता-पिता खुश हैं. उसके पिता हुबलाल पंडित पेशे से व्यवसायी हैं. रामगढ़ बाजार में उनकी कपड़े की दुकान है. जबकि उसकी माता संध्या देवी गृहिणी हैं. तीन भाई बहनों में अनु कुमारी सबसे छोटी है. बड़ी बहन प्रीति स्नातक की पढ़ाई के पूरी करने के बाद बीएड कर रही है. उसका भाई नीरज भी अपने बैच में विद्यालय के टॉप टेन में शामिल था. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अनु कुमारी के घर में बधाई देनेवालों का तांता लगा है. अनु ने बताया कि उसे अच्छे अंक आयेंगे. इसका उसे विश्वास था. जिले में प्रथम व राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करने कि उसने कल्पना भी नहीं की थी. उसने बताया कि वैसे तो उसे सभी विषय अच्छे लगते हैं. पर गणित व विज्ञान में उसकी विशेष अभिरुचि है. अपने माता-पिता एवं भाई बहनों के साथ सफलता का श्रेय उसने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. अनु भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है. दुमका जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के अलावा जिले के टॉप 10 में रामगढ़ हाई स्कूल के चार और परीक्षार्थी शामिल हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक दयामय मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्रा अनु कुमारी ने कुल अंक 500 में से 494 अर्थात 96.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कुमकुम कुमारी, सुप्रिया कुमारी एवं स्वाति राज को विद्यालय में दूसरा तथा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. तीनों को 95.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं मनीष कुमार ने 478 अर्थात् 95.60 अंक मिले हैं. उसे जिला में चौथा स्थान मिला है. जबकि गौतम कुमार को 94.80 प्रतिशत अर्थात 474 अंक मिले हैं. उसने अपने विद्यालय में चौथा तथा जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है. जिला स्तर के टॉप टेन में रामगढ़ हाई स्कूल के 6 छात्र शामिल हैं. रामगढ़ हाइस्कूल के परीक्षार्थियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. हाइस्कूल से इस वर्ष 313 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें से 211 बच्चे प्रथम श्रेणी व 102 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय का रिजल्ट 100% है.सेकंड टॉपर सानिया गुप्ता बनना चाहती है इंजीनियरकाठीकुंड. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में प्रखंड के विद्यार्थियों बेहतर परिणाम हासिल की है. पल्स टू उच्च विद्यालय काठीकुंड, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काठीकुंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. पल्स टू हाइस्कूल काठीकुंड की छात्रा सानिया गुप्ता ने 482 अंक (96.40%) प्राप्त कर दुमका जिला की सेकंड टॉपर बनीं है. सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहूंगी. माता-पिता ने पढ़ने के लिए साहस और प्रोत्साहन दिया. शिक्षकों ने मुझे अच्छा गाइड किया. मैं इंजीनियरिंग में आगे की राह के बारे में सोच रही हूं. इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहूंगी. अन्य विद्यार्थी नूपुर मोदी ने 477 अंकों के साथ 95.40%, रिया कुमारी को 477 अंक के साथ 95.40%, मारिया खातून ने 473 अंक लाकर 94.60% व अमित कुमार हेंब्रम ने 473 नंबर लाकर के 94.60% के साथ विद्यालय के टॉप 5 में जगह बनायी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काठीकुंड विद्यालय ने 100% रिजल्ट के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. छात्रा रिंकी कुमारी को 430 अंक के साथ 86%, अफसाना खातून ने 423 अंक लेकर 84.60%, शीला हेंब्रम को 404 अंक के साथ 80.80%, नफीसा खातून को 401 अंक के साथ 80.20% व प्रेमशिला हेंब्रम ने 390 अंक के साथ 78% अंक प्राप्त किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलदली के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन किया. कुल 62 परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी से 40 व द्वितीय व तृतीय श्रेणी से 20 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. 88 प्रतिशत अंक के साथ ऐंथोनी पावरीया विद्यालय टॉपर रहे वहीं सामियेल हेंब्रम ने 86% अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है