प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र में बागजोबड़ा कामारटोला स्कूल का ताला तोड़ कर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रधानाध्यापिका नागिना खातून ने रानीश्वर थाने में लिखित सूचना दी है. पुलिस स्कूल पहुंच कर तहकीकात की है. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 18 मई को अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ कर स्कूल के स्टोर रूम में रखे एमडीएम का 16 बोरा चावल में से 12 बोरा चावल (लगभग 6 क्विंटल) , भोजन बनाने का दो बड़ा डेक, एक हांड़ी , बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने का यंत्र की चोरी कर ली है. इसके दो दिन पहले यूपीएस तिलपाड़ा में भी ताला तोड़ कर रसोई गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा चोरी की गयी थी. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि चावल चोरी होने की सूचना मिलने पर जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गयी थी. मामले की तहकीकात की जा रही है. बीइइओ एस्थेर मुर्मू ने बताया कि स्कूल में एमडीएम का चावल सहित अन्य सामान चोरी होने की मौखिक सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है