रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रखंड अंतर्गत सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका के निर्माण हेतु बैठक की गयी. प्रखंड के कुल 31 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा किया गया है. प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षण हेतु कमेटी का गठन किया गया है. परंतु पंचायत स्तर पर पोषण पंचायत समिति का गठन संबंधित पंचायत सचिव और संबंधित महिला पर्यवेक्षिका की निगरानी में किया जाना है. इसकी जानकारी आज की बैठक में दी गयी. उपस्थित पंचायत सचिव और महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह के अंदर पोषण पंचायत समिति गठन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही रोजगार सेवकों को जमीन का सत्यापन करते हुए अभिलेख तैयार कर वर्क कोड आदि कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा, महिला पर्यवेक्षिका, बीपीओ, जेई, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे. उधर, जनता दरबार में 35 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 23 आवेदनों का तत्काल निष्पादन करते हुए लाभुकों को जानकारी दी गयी. अंचल कार्यालय से संबंधित 5 आवेदन में से 3 आवेदन का तत्काल निष्पादन करते हुए लाभुकों को जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है