24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा दशहरा. पंडुआ में ग्रामीणों ने धोबई नदी का पूजन कर नदियों के संरक्षण का दिया संदेश

हिंदू धर्म में मान्यता है कि आज के ही दिन देव नदी गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था तथा गंगा दशहरा के दिन सभी जलस्रोतों में गंगा अवतरित होती है.

रामगढ़. गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के छोटी रण बहियार पंचायत के पंडुआ ग्राम में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से नदी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. धोबई नदी के तट पर ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक रूप से देव नदी मोक्षदायिनी गंगा का आवाहन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शास्त्रोक्त विधि के साथ गंगा की पूजा-अर्चना की गयी. हिंदू धर्म में मान्यता है कि आज के ही दिन देव नदी गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था तथा गंगा दशहरा के दिन सभी जलस्रोतों में गंगा अवतरित होती है. पंडुआ में गंगा दशहरा के दिन नदी पूजन की परंपरा वर्ष 2018 में शुरू हुई थी. स्वयंसेवी संस्था विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत तथा झारखंड की तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य की सभी नदियों एवं जल स्रोतों के संरक्षण तथा उनकी स्वच्छता के लिए राज्यव्यापी अभियान के रूप में गंगा दशहरा के दिन नदियों एवं जल स्रोतों का पूजन करने का आह्वान किया था. उनके आह्वान के साथ विकास भारती द्वारा रामगढ़ प्रखंड में संचालित कृषि सिंगल विंडो सेंटर के कार्यकर्ता पंडुआ आए थे तथा यहां के ग्रामीणों को धोबई नदी के पूजन तथा उसके संरक्षण के लिए आगे आने का अनुरोध किया था. उसी वर्ष से पंडुआ में धोबई नदी के पूजन की परंपरा प्रारंभ हुई थी. नदी की पूजा करने के साथ-साथ यहां के ग्रामीण नदी तथा जल के संरक्षण के लिए हर वर्ष नदी के आसपास पौधे लगाने के साथ-साथ नदी में कच्चा चेकडैम बना कर जल का संरक्षण भी करते हैं. ग्रामीण जगलाल राय के नेतृत्व में आयोजित इस वर्ष के नदी पूजन के मुख्य यजमान पुरेंद्र राय तथा उनकी पत्नी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel