25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य विद्यालय बड़ी रणबहियार में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद

मध्याह्न भोजन योजना के बंद रहने के कारण विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है. आधे से अधिक बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं.

रामगढ़.

राजकीय मध्य विद्यालय गम्हरिया हाट संकुल के अंतर्गत आने वाले राजकीय मध्य विद्यालय छोटी रण बहियार में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन योजना पिछले पांच दिनों से बंद है. इसके कारण विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. विद्यालय में वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक में 200 बच्चे नामांकित हैं. इनमें प्रथम वर्ग में 22, द्वितीय वर्ग में 12, तृतीय वर्ग में 45, चतुर्थ वर्ग में 36, पंचम वर्ग में 21, षष्ठ वर्ग में 18, सप्तम वर्ग में 23 तथा अष्टम वर्ग में भी 23 छात्र शामिल हैं. मध्याह्न भोजन योजना के बंद रहने के कारण विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है. आधे से अधिक बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. बुधवार को भी स्कूल में मात्र 90 बच्चे उपस्थित थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक अमोद कुमार यादव विभागीय प्रशिक्षण के लिए रांची गए थे. विद्यालय में तीन अन्य शिक्षक दीपक कुमार, मधूलिका हेम्ब्रम एवं रामाश्रय प्रसाद सिंह उपस्थित थे. शिक्षकों ने बताया कि वैसे तो विद्यालय में चावल गर्मी की छुट्टी के पूर्व ही समाप्त हो चुका था. लेकिन उस समय व्यक्तिगत स्तर पर चावल की व्यवस्था कर एमडीएम का संचालन किया जा रहा था. लेकिन गर्मी छुट्टी के बाद चावल की व्यवस्था नहीं हो पायी, जिसके कारण मजबूरी में एमडीएम बंद है. उधर, विद्यालय के छात्रों के अनुसार विद्यालय में एमडीएम का संचालन भले ही पांच दिनों से बंद है लेकिन गर्मी छुट्टी के पूर्व भी महीनों से बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना में मीनू के अनुसार अंडा नहीं परोसा गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी :

किसी भी परिस्थिति में एमडीएम को बंद नहीं होने देने का विभागीय आदेश है. चावल समाप्त हो जाने के कारण राजकीय मध्य विद्यालय बड़ी रणबहियार में एमडीएम के बंद होने की सूचना नहीं थी. गुरुवार को विद्यालय में चावल भेजकर एमडीएम चालू कर दिया जाएगा. चावल किस परिस्थिति में खत्म हो गया, इसकी जांच भी करायी जाएगी. विभाग द्वारा अंडे के लिए राशि का आवंटन नहीं रहने के कारण एमडीएम में बच्चों को अंडे नहीं खिलाए जा रहे हैं.

– आनंद शंकर मुर्मू, बीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, रामगढ़.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel