दुखद. जरमुंडी थानान्तर्गत राजासिमरिया पंचायत के कलहोड़ पिंडारी गांव की घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत राजासिमरिया पंचायत के कलहोड़ पिंडारी गांव में वज्रपात से 50 वर्षीय किसान सुदर्शन दर्वे की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे रात की है. मृतक की पत्नी ने बताया कि सुदर्शन रात में घर से बाहर शौच करने बाहर निकले थे, इसी बीच वज्रपात हो गयी. मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया कि मवेशी को शेड में बांधने के बाद वह शौच के लिए बाहर निकला. इसी बीच वज्रपात हो गयी. उसकी मौत हो गयी. जबकि उसकी 11 वर्षीय बेटी मामूली रूप से झूलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सुदर्शन राय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने पुलिस बल को सीएचसी भेजा. शव का पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा, पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंपा. मृतक ने अपने पीछे पत्नी व बच्चे छोड़ गये. घटना से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कमाने वाले सदस्य की मौत हो गयी है. परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. याद हो कि इस तरह की घटना में मौत पर मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये सरकारी मदद मिलने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है