26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर के धक्के से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

दुमका-पाकुड़ मार्ग में काठीकुंड थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव के पास हादसा

काठीकुंड. दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड थाना क्षेत्र के खैरबनी गांव के पास गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही चांदोपानी निवासी अमृत सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बासुदेव सिंह (छोटा) के रूप में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासुदेव अपनी स्कूटी से काठीकुंड की ओर आ रहे थे, उसी समय सामने से गिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रेलर दुमका जा रहा था. सड़क पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में बायीं ओर चल रहे ट्रेलर चालक ने वाहन को दायी ओर काट दिया, जिससे विपरीत दिशा से आ रहे बासुदेव अपने साथी के साथ ट्रेलर की चपेट में आ गया. हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर का पहिया बासुदेव के कमर के ऊपर से गुजर गया, उसके कमर के नीचे के पूरे हिस्से का कचूमर निकल गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत घायलों को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से बासुदेव को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.घायल एक अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना की सूचना फैलते ही स्थानीय ग्रामीण हो गये. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर खैरबनी पुल के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. करीब शाम 4 बजे से शुरू हुआ यह जाम देर शाम तक जारी रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. जानकारी के मुताबिक मृतक के दो पत्नियों से कुल पांच बच्चे है, जिसमें एक बेटे की मौत बीते साल सितंबर में सड़क हादसे में ही हो गयी थी. घटनास्थल पर मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर जाम हटवाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांग को लेकर जाम पर डंटे रहे. साहिबगंज-गोविंदपुर रोड पर गड्ढे बन रहे हादसों की वजह स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य पथ की हालत वर्षों से जर्जर बनी हुई है. पूरे मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. खैरबनी पुल के पास जहां यह हादसा हुआ, वहां सड़क की स्थिति बेहद खराब है. ट्रेलर चालक ने सामने बने गड्ढे से बचने के लिए वाहन को बायीं ओर मोड़ा, जिससे सामने से आ रहे बाइक सवार बासुदेव सिंह उसकी चपेट में आ गये. सड़कों की दुर्दशा पर प्रभात खबर ने रिपोर्ट छापी थी. अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो ऐसे हादसों पर लगाम लगाना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel