प्रतिनिधि, जामा लगला पंचायत के तरबंधा गांव में बुधवार की रात स्थानीय विधायक डॉ लुइस मरांडी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले बालक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की घड़ी में सदैव आपके साथ हूं. घटना गुरुवार की है, जब दो बालक साइकिल से दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर तरबंधा गांव के पास गुजर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा दुमका से आ रहा था. उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना में 10 वर्षीय महादेव हांसदा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 13 वर्षीय सुधीर हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल बालक का इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों बालक मौसेरे भाई हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सोरेन, सचिव गौतम कुमार दरबे, सबिता सोरेन, अंजनी खिरहर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है