एंबुलेंस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने दिया निर्देश कहा : सभी स्थानों पर ममता वाहन की उपलब्धता भी करायें सुनिश्चित संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से एंबुलेंस व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी एमओआइसी अपने-अपने प्रखंड में उपलब्ध एंबुलेंस को कार्यशील रखें. प्रत्येक प्रखंड में ममता वाहन की अनिवार्य उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. गोपीकांदर में ममता वाहन के अभाव को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जल्द वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. बैठक में टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, संक्रामक रोगों की रोकथाम, एंबुलेंस की स्थिति व स्वास्थ्यकेंद्रों की दवा उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. टीकाकरण अभियान की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि नवजात शिशु के जन्म के साथ सभी आवश्यक टीके समय पर दिए जायें. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि ड्रॉपआउट शून्य सुनिश्चित किया जाये. सभी आवश्यक वैक्सीन अस्पतालों में उपलब्ध रहे. संस्थागत प्रसव को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाये. ताकि प्रसव शत-प्रतिशत संस्थागत रूप से हो. उन्होंने कहा कि इससे माता और शिशु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. कालाजार व टीबी जैसे संक्रामक रोगों की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों की पहचान कर तत्काल उपचार शुरू किया जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि उन्हें इलाज में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. कालाजार की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय जल्द करें. डेंगू की संभावित आशंका को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी और सीएचसी में डेंगू की दवा उपलब्ध रहनी चाहिए. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन एवं 15वीं वित्त आयोग के तहत बने भवनों की स्थिति पर उपायुक्त ने कहा कि सभी भवनों की कार्यशीलता की रिपोर्ट फोटो सहित कार्यालय को उपलब्ध करायी जाये. उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दवाओं की कमी की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी. सहिया के रिक्त पदों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में रिक्त 33 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए. कहा कि मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी दवाएं स्वास्थ्य केंद्रों में पहले से ही उपलब्ध कराई जाएं, ताकि किसी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. बैठक में सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह,सभी प्रखंड के एमओआइसी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है