25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सादीपुर के गाडाटोला तक पक्की सड़क निर्माण को लेकर फिर आंदोलन के मूड में ग्रामीण

अभी तक किसी भी विभाग से गाडाटोला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं दी गयी है. नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

रानीश्वर. सादीपुर पंचायत के जयपहाड़ी गांव के गाडाटोला तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर से ग्रामीण आंदोलन तेज करने की तैयारी में जुट गये हैं. ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. पर अभी तक किसी भी विभाग से गाडाटोला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं दी गयी है. नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीण गोबिंद टुडू ने बताया कि नक्शे में जयपहाड़ी मोमिन टोला से गाडाटोला होते हुए रांगालिया पंचायत के कुचियाडाली तक सड़क है. बीच में बिलकी नदी है, जिस पर पुल भी नहीं बना है. गाडाटोला के ग्रामीणों को भुंईकुमड़ा के पास से पगडंडी कच्ची सड़क पर पैदल चल कर पहुंचना पड़ता है. यहां तक एंबुलेंस या चारपहिया वाहन नहीं पहुंच सकता है. कोई बीमार पड़ने पर खटिया पर टांग कर पक्की सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. बरसात के समय पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण रफाइल बास्की, परिमल टुडू ने बताया कि किसी भी विभाग से गाडाटोला तक पक्की सड़क बन जाने से हमलोगों की समस्या दूर होगी. गाडाटोला तक पक्की सड़क निर्माण हेतु आज बुधवार ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से रानीश्वर प्रशाखा के कनीय अभियंता सौगत मांझी ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्हें ग्रामीणों ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel