26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकतर हाइस्कूलों में चहारदीवारी नहीं, चोरी का बना डर

प्रखंड क्षेत्र अधिकतर हाइस्कूलों में चहारदीवारी नहीं रहने से शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र अधिकतर हाइस्कूलों में चहारदीवारी नहीं रहने से शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. रात के अंधेरे में स्कूल का सामान चोरी होने का शिक्षकों को डर सता रहा है. रानीश्वर में प्लस टू हाइस्कूल बृंदावनी, मोहुलबोना व प्लस टू हाइस्कूल रघुनाथपुर के अलावा उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूमरा, हाइस्कूल आमजोड़ा, पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय रानीश्वर, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रानीग्राम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोराडंगाल, राणाबांध, नांदना, उच्च विद्यालय आसनबनी व माडल स्कूल आसनबनी है. इसमें से प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रानीश्वर, प्लस टू हाइस्कूल मोहुलबोना में चहारदीवारी बनी है, जबकि पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा मिडिल स्कूल स्तर पर चहारदीवारी बना है. स्कूल के पीछे हाईस्कूल के लिए चहारदीवारी नहीं बना है. सभी हाईस्कूलों में पर्याप्त मात्रा में तरह तरह की सामग्रियां रहने से रात के अंधेरे में चोरी होने का डर शिक्षकों को सता रहा है. स्कूल में चहारदीवारी रहने से सभी तरह से सुरक्षा मिल सकता है. प्लस टू हाइस्कूल बृंदावनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक विश्वनाथ बाउरी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि कोण से स्कूल में चहारदीवारी होना अति आवश्यक है. नहीं रहने से स्कूल के समय बच्चे भी कभी-कभी स्कूल से बाहर निकल जाते हैं. निर्माण के लिए विभाग को लिखा गया है. चहारदीवारी रहने से गेट पर ताला जड़ देने से कोई बच्चा बाहर नहीं जा सकते हैं. प्लस टू हाइस्कूल रघुनाथपुर में भी चहारदीवारी नहीं रहने से वहां शीशे की खिड़कियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. कोट दो हाइस्कूल छोड़ कर अन्य हाइस्कूलों में चहारदीवारी नहीं है. चहारदीवारी निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. चहारदीवारी बनने से स्कूल भी सुरक्षित हो जायेगा. एस्थेर मुर्मू, बीइइओ सह बीआरसी समन्यक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel