प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा डिग्री कॉलेज शिकारीपाड़ा में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन स्थानीय सांसद नलिन सोरेन ने शुक्रवार को फीता काटकर किया. करीब 64 लाख की लागत से बने उक्त जी प्लस टू भवन का निर्माण महाविद्यालय विकास कमेटी ने कराया है. इस भवन में 8 वर्ग कक्ष व एक हॉल बने हुए हैं. सांसद ने महाविद्यालय विकास कमेटी द्वारा उक्त भवन के निर्माण को बड़ी उपलब्धि बतायी. कहा कि इस भवन के बनाने से वर्ग संचालन में सहूलियत मिलेगी तथा छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे. इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय विकास कमेटी की सराहना की. मौके पर दानदाता सदस्य कलीमुद्दीन अंसारी, प्राचार्य सिकंदर प्रसाद सिंह, सपन कुमार दां, मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, बद्रीनारायण भगत, शशि शेखर झा, आलोक कुमार, मुरारी सिंह, धर्मवीर सिंह, हबीब अंसारी सहित महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है