संवाददाता, दुमका. झारखंड सरकार के श्रम नियोजन और कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बुधवार को दुमका में बड़ा दावा किया. कहा कि जिस तरह झारखंड में हमें जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है, उसी तरह बिहार में भी भाजपा और आरएसएस की साजिश को नकारते हुए वहां की जनता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. वे 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान गोड्डा के पथरगामा थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के केस के मामले में पेशी के लिए दुमका एमपी एमएलए कोर्ट आये हुए थे. कोर्ट परिसर के बाहर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही.
जब चुनाव आते हैं, तो बीजेपी को बांग्लादेश घुसपैठ की याद आती है :
झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बिहार में चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो बीजेपी-आरएसएस को बांग्लादेशी घुसपैठ की याद आती है. उन्होंने मीडिया से ही सवाल करते हुए कहा कि आप बताएं कि क्या आपके अगल-बगल में बांग्लादेशी है. कहा कि हमारे अगल बगल में कौन है, वह मुझे पता है. कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई विजन नहीं है. राज्य के हित और यहां के नौजवानों के विषय में ये लोग नहीं सोचते और न ही यहां की महिलाओं और बच्चों के विषय में सोचते हैं. जब चुनाव आते हैं तो सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठ, मंदिर – मस्जिद और हिंदुस्तान-पाकिस्तान का ही मुद्दा रहता है इनके पास. कहा कि जिस तरह झारखंड के लोगों ने बीते विधानसभा चुनाव में हमें बड़ा जनाधार दिया है, उसी तरह बिहार की जनता भी उनलोगों को इस बार जवाब देगी और वहां तेजस्वी यादव – इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. न बांग्लादेशी घुसपैठ, न ही हिंदू-मुस्लिम जैसे दिग्भ्रमित करने वाले मुद्दे पर जनता उनका साथ देने वाली है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की यही खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. राजद नेता संजय प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संबंध में कहा कि किसी तरह का कोई संशय नहीं है. हम सब भाई हैं. सभी मिल-जुलकर लड़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है