संवाददाता, दुमका जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय दुमका व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय दुमका को एनटीए द्वारा आयोजित नीट (यूजी) की परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. गुरुवार को इस बाबत उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दोनों विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, डीएलओ दुमका, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार व एनटीए सिटी को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे. इस क्रम में विद्यालय में अधिष्ठापित सीसीटीवी, पेयजल, विद्युत, शौचालय व आधारभूत संरचनाओं की जांच की गयी. केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मोबाइल परीक्षा केंद्र पर लाने की अनुमति नहीं दी जाये. परीक्षा के पूर्व एनटीए की गाइडलाइन के अनुरूप केंद्र को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है