22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब परीक्षा के दौरान नहीं बाधित होगी पीजी की कक्षाएं

मल्टीपर्पज बिल्डिंग दिग्घी कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक फेज-1 के पीछे फूलो झानो मेडिकल कालेज की ओर बना है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 व्यक्ति किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं.

गुड न्यूज. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 छात्र दे पायेंगे विश्वविद्यालय कैंपस में परीक्षा

आनंद जायसवाल, दुमका

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस के अंदर बना मल्टीपर्पज बिल्डिंग जल्द ही उपयोग में आने लगेगा. यह मल्टीपर्पज बिल्डिंग दिग्घी कैंपस में एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक फेज-1 के पीछे फूलो झानो मेडिकल कालेज की ओर बना है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग में एक साथ 1500 व्यक्ति किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की जा सकती है. मल्टीपर्पज बिल्डिंग के बन जाने से विश्वविद्यालय को किसी भी समारोह के आयोजन में पंडाल आदि के लिए लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं रह जायेगी. डबल गैलरी वाले बिल्डिंग का उपयोग समारोह के अलावा विभिन्न प्रकार के सेमिनार व सम्मेलनों के लिए भी किया जा सकेगा. एक साथ इतने सारे विद्यार्थी परीक्षा दे पायेंगे, तो कक्षाएं भी प्रभावित होने से बच पायेगी. ऐसे में सत्र विलंब वाली स्थिति से भी मुक्ति मिल जायेगी. बता दें कि जब शहर के अंदर जिला प्रशासन का कन्वेंशन सेंटर नहीं बना था, तब सामान्य तौर पर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह और अपने स्थापना दिवस के समारोह में जब पंडाल बनवाता था. तो उसमें छह से सात लाख रुपये का खर्च हो जाया करता था.

सात करोड़ से 2022 के अगस्त में बन गया था भवन

तीन साल पहले दिग्घी कैंपस में लगभग सात करोड़ रुपये की लागत से यह मल्टीपर्पज भवन अगस्त 2022 में ही बनकर तैयार हो गया था. केवल उपस्कर की खरीद नहीं हो पायी थी. अब यहां के लिए लगभग साढ़े सात सौ ड्यूएल डेस्क, अतिथियों व गणमान्य लोगों के बैठने के लिए लगभग एक सौ एक्जिक्यूटिव चेयर लगवाये जा रहे हैं. ग्राउंड फ्लोर की गैलरी में लगभग पांच सौ ड्यूएल डेस्क लगा दिया गया है. शेष ड्यूएल डेस्क ऊपर की गैलरी में लगवाये जाने हैं. हालांकि इतने बड़े हाल में एयर कंडिशन नहीं लगा है. इसमें एयर कंडिशन लगवाने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि भवन तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण कराया जाना बेहद ही जरूरी है.

आठ कमरे भी बनवाये गये हैं प्रथम व निचले तल में

मल्टीपर्पज भवन में आठ कमरे भी बनवाये गये हैं, ताकि किसी समारोह के दौरान अतिथियों को बिठाने या किसी अन्य कार्य के लिए उसका उपयोग किया जा सके. भवन में स्टोर के लिए भी कुछ कमरे बनाये गये हैं. पूरे भवन में सफेद रंग की एलइडी लाइट लगायी गयी है, ताकि पूरा हॉल रोशनी से चकाचौंध व जगमग रहे तथा रौशन की कहीं कोई कमी महसूस न हो. विभिन्न कमरों के लिए भी आलमीरा समेत टेबल आदि की भी खरीदारी विश्वविद्यालय ने करायी है. माना जा रहा है कि पूरी तरह सुसज्जित होते ही महीने-दो-महीने में यह विश्वविद्यालय इस मल्टीपर्पज बिल्डिंग का फीता कटवा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel