26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बासुकिनाथ से भटक कर वृद्धा कांवरिया मंडलडीह पहुंची

गजो देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. चलने में भी अक्षम हैं. बताया जा रहा है कि वे बासुकिनाथ में अपने साथियों से बिछड़ कर मंडलडीह गांव तक भटक आईं. भूख और बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रावणी मेला के दौरान पूजा के लिए आयी 75 वर्षीया वृद्धा कांवरिया गजो देवी असहाय अवस्था में जरमुंडी थाना क्षेत्र के मंडलडीह गांव में मिलीं. वह बिहार के गया जिले के चनोती थाना अंतर्गत धरमपुर गांव की निवासी बतायी जा रही हैं. गजो देवी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. चलने में भी अक्षम हैं. बताया जा रहा है कि वे बासुकिनाथ में अपने साथियों से बिछड़कर मंडलडीह गांव तक भटक आईं. भूख और बीमारी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. सामाजिक कार्यकर्ता स्वरूप सिन्हा की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जरमुंडी पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह की देखरेख में उनकी जांच और उपचार किया गया. भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी की गयी है. फिलहाल वृद्धा की स्थिति स्थिर है. परिजनों का पता लगाने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel