प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के निकट अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में भारत फाइनेंस नामक कंपनी के हंसडीहा ब्रांच के मैनेजर रोहित कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह विभिन्न गांवों से राशि का कलेक्शन कर केंदुआ गांव के सड़क मार्ग से होते हुए सरैयाहाट जा रहे थे. इसी दौरान केंदुआ पहाड़ के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और धक्का देकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद बदमाश कंपनी की 97,450 रुपये नकद राशि, मोबाइल फोन और टैब लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है