दुमका नगर. दुमका में रविवार को पोखरा चौक पर दी पहलवान और एआर कॉम्पिटिटिव क्लास का उद्घाटन हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना और दी पहलवान द्वारा मुफ्त शारीरिक प्रशिक्षण देना है. जामा की विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर कंपटीशन और कंप्यूटर क्लास का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राधेश्याम वर्मा, प्रो. सत्यम, फरीद खान, मोहम्मद शारिक, खुर्शीद और अफरीद खान उपस्थित थे. विधायक मरांडी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि दुमका में पहली बार निर्धन बच्चों के लिए मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षा और कंप्यूटर की तैयारी कराई जाएगी, जिससे बच्चों में कंप्यूटर के प्रति जागरुकता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है