संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. इस क्रम में श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि दुमका शहरी क्षेत्र में एक कार्यशाला का आयोजन कर अधिक से अधिक श्रमिकों का निबंधन कराया जाय. वहीं नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करायी जाय. बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, आईटीआई दुमका, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, सरैयाहाट के प्राचार्य एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है