रानीश्वर. प्रखंड सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए पंचायत सचिवों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रकार के आवास योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में में 68 लाभुकों द्वारा कार्य में प्रगति नहीं किया जा रहा है. इसके लिए पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि लाभुकों से लगातार संपर्क कर कार्य में तेजी लाये. अबुआ आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 435 लाभुकों के खाते में द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है. पर सिर्फ 36 लाभुकों का आवास निर्माण ही प्रगति पर है. शेष लाभुकों से संपर्क कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है