23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : केंद्रीय ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आंशिक असर, राजद कार्यकर्ता भी उतरे सड़क पर

केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी, जन विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दुमका जिला मुख्यालय में सीटू, एआईसीटीई, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने रैली निकाल कर अंबेडकर चौक पर चक्का जाम किया.

दुमका नगर. केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर तथा संयुक्त किसान मोर्चा, वामपंथी दलों एवं इंडिया महागठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय जनता दल समर्थन के साथ आयोजित देशव्यापी हड़ताल का दुमका में आंशिक असर दिखा. केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी, जन विरोधी तथा किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दुमका जिला मुख्यालय में सीटू, एआईसीटीई, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन एवं झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के बैनर तले प्राइवेट बस स्टैंड दुमका स्थित यूनियन कार्यालय से परिवहन-मजदूर व ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए मजदूरों ने रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चौक दुमका में चक्का जाम किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार से चारों श्रम संहिताओं को तत्काल रद्द करने, सभी मजदूरों के लिए 26,000 रुपये न्यूनतम वेतन और 9000 न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करने, महंगाई पर रोक लगाने के लिए आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटे, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण रोक लगाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, यूनियन बनाने व सामूहिक सौदेबाजी के अधिकारों का सम्मान करने, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी जरूरतों की सार्वजनिक गारंटी हो. बिजली का निजीकरण रोकने, स्मार्ट मीटर बंद करने, किसानों को फसल पर एमएसपी की गारंटी देने, वन अधिकार कानून में जनविरोधी संशोधन रद्द करने सहित 17 सूत्री मांगें उठायी गयी. इस कार्यक्रम में सीटू की ओर से अखिलेश कुमार झा, राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की ओर से विनोद राव, किसान नेता देवी सिंह पहाड़िया एवं सनातन देहरी, मनके देहरी, माकपा दुमका जिला सचिव सुभाष हेंब्रम, माले जिला सचिव बाबूलाल राय, जिला कमेटी सदस्य पलटन हांसदा, परमानंद पाल, रोहित राय, रामेश्वर टुडु, भुला बास्की सहित राजद नेता प्रवीर कुमार वर्मा, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम हांसदा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, पानेशल टुडू, राकेश यादव, ललित यादव, रामसुंदर पंडित, उमेश ठाकुर, छतीस महतो, संतोष मंडल, गणेश भंडारी, सुशील कुमार राय, अफरोज आलम, शेष यादव, जुलकर अंसारी, मयंक रंजन, माणिक पंडित, अनिल राउत, दिनेश गिरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel