प्रतिनिधि, सरैयाहाट बकरीद को लेकर मंगलवार को सरैयाहाट थाना परिसर में अंचल अधिकारी राहुल कुमार शानू की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. सीओ ने सभी लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक की शुरुआत में समाजसेवी मनोज कुमार मंडल के नेतृत्व में लोगों ने नये थाना प्रभारी का स्वागत किया. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि बकरीद के अवसर पर सभी मुस्लिम बहुल गांवों में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जायेगी, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रमुख ललिता मरांडी, बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अनंतलाल चौधरी, जगदीश राय, सत्यनारायण यादव, प्रभु दयाल शर्मा, अशोक यादव, भृगुनाथ यादव, शंभू हेम्ब्रम, मुर्तजा अंसारी, विभाष वैद्य, शिवजी साह, उमेश मंडल, कासिम अंसारी, रामदेव मंडल, एसआई अनिल कुमार सिंह, विवेक मेहरा, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, विरेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है