23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला डंपिग यार्ड हटाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

रविवार को भी बारिश के बावजूद डटे रहे. आंदोलन में कोल डस्ट से बीमार महिला मंजू गुप्ता ने भी विरोध जताया.

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका के रेलवे स्टेशन में कोल डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे लोग रविवार को भी बारिश के बावजूद डटे रहे. आंदोलन में कोल डस्ट से बीमार महिला मंजू गुप्ता ने भी विरोध जताया. गौरतलब है कि आंदोलकारी दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को हटाने की मांग दो वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं. इस मामले को लेकर एनजीटी में मामला भी दर्ज कराया गया है. लगातार हो रहे प्रदूषण के कारण एनजीटी संबंधित कंपनी और रेलवे पर तल्खी भी दिखा चुकी है. बावजूद दुमका स्टेशन में कोल डंपिंग यार्ड चलाया जा रहा है. दुमका रेलवे स्टेशन के आसपास इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पोलिटेक्निक काॅलेज, आइटीआइ, एसपी कालेज के साथ-साथ दर्जनों कोचिंग सेंटर हैं, जिसपर प्रदूषण का प्रभाव पड़ रहा है. पर राज्य सरकार और रेलवे इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं. आसपास के लोग घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के व्यवहार से भी लोग नाराज हैं. केस मुकदमों से आंदोलन नहीं रुकने वाला : बिमल मरांडी इधर, सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य और भाजपा नेता बिमल मरांडी ने साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि केस मुकदमों से हम डरने वाले नहीं हैं. रेल पुलिस को जो भी मन हो वह करे. पर जबतक दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला रैक को स्थानांतरित नहीं किया जायेगा. आंदोलन निरंतर चलता रहेगा. बारिश से हमारे आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि हम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. हमारी मांग स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की है : रवि मंडल दूसरी ओर दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड हटाने को लेकर शुरू से ही विरोध दर्ज कराने और मजबूती से लड़ाई लड़ने वाले रवि शंकर मंडल ने कहा है कि वह सरकार से सिर्फ एक ही मांग कर रहे हैं कि दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला डंपिंग यार्ड को हटाया जाये, जिससे कि यहां के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें. लेकिन चन्द स्वार्थी तत्वों के कारण रैक यहां चलाया जा रहा है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से मामले की गंभीरता को समझते हुए संज्ञान लेने की अपील की है. मौके पर रवि शंकर मंडल, संजय मंडल, विष्णु यादव, बिमल मरांडी, हेमंत श्रीवास्तव, मनोज सिंह मेलर, गोवर्धन मंडल, जिमी यादव, अमन सिंह, मनोज कुमार, एन एन कुमार, मंजू गुप्ता, डिस्को मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel