28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Campus News : एसकेएमयू में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया जल्द होगी प्रारंभ

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो कुनुल कंदीर ने की. इसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों से जुड़े कुल 15 एजेंडों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया.

गुड न्यूज. परीक्षा बोर्ड की बैठक में प्रशासनिक व शैक्षणिक के 15 एजेंडों पर लिये गये कई निर्णय

संवाददाता, दुमका

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो कुनुल कंदीर ने की. इसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों से जुड़े कुल 15 एजेंडों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गे. बैठक में विवि के प्रतिकुलपति, विभिन्न संकाय के डीन, परीक्षा नियंत्रक व समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक का सबसे अहम निर्णय विश्वविद्यालय में नये सत्र के लिए पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ करने को लेकर लिया गया. पिछले दो वर्षों से पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया रुकी थी. इस कारण कई योग्य और शोध के इच्छुक छात्र पीएचडी नामांकन से वंचित थे. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में जल्द ही पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ की जायेगी. इस संबंध में विश्वविद्यालय के पीएचडी सेक्शन को पूरी प्रक्रिया को संचालित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. प्रारंभिक चरण में सभी स्नातकोत्तर विभाग के विभागध्यक्षों से योग्य शोध निर्देशकों की अद्यतन सूची तथा उनके अधीन रिक्त शोध सीटों की जानकारी मंगायी जायेगी. इसके बाद नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया यूजीसी की 2022 की नियमावली के अनुरूप संचालित की जायेगी, जिससे छात्रों को पारदर्शी और न्यायसंगत अवसर मिल सके. निर्णय पीएचडी की प्रतीक्षा कर रहे उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे. विशेष रूप से नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र विश्वविद्यालय से बार-बार आग्रह कर रहे थे कि उन्हें शोध की दिशा में अवसर दिया जाये. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए छात्र हित में यह निर्णय लिया है. इस बार लगभग सभी विषयों में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हो सकती हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2022 के बाद नियुक्त किये गये सहायक प्राध्यापक अब शोध निर्देशन के लिए योग्य हो गये हैं. ऐसे में विभिन्न विभागों में नए शोधार्थियों के लिए पर्याप्त रिक्तियां आने की संभावना है. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ जैनेंद्र यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार साह, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ टीपी सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ पीपी सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल व जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार उपस्थित थे. परीक्षा नियंत्रक ने बैठक के बाद कहा बैठक के निर्णयों को विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कार्यान्वित करने की दिशा में आगे बढ़ेगा. ताकि शिक्षण, शोध और परीक्षा प्रक्रिया में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके.

अंतिम तिथि के बाद फॉर्म भरने की ऑनलाइन दी जायेगी अनुमति

बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित लिया गया. निर्णय लिया गया कि अब से परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद फॉर्म भरने की अनुमति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दी जायेगी, वह भी परीक्षा आरंभ होने के कम-से-कम सात दिन पूर्व तक. अब तक की प्रथा के अनुसार कई बार छात्र अंतिम समय में या परीक्षा के एक दिन पहले तक भी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरते रहे हैं, जिससे परीक्षा विभाग पर अत्यधिक दबाव पड़ता था. इस व्यवस्था में अब परिवर्तन किया गया है. यह नयी व्यवस्था छात्रों के हित में अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और तकनीक-सम्मत होगी. इससे न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया में सुगमता आयेगी, बल्कि समय पर परीक्षा संचालन में भी मदद मिलेगी. बैठक में परीक्षा विभाग में छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न आवेदनों पर भी विचार किया गया. इनमें कई मामलों में छात्रों को नियमों के तहत राहत प्रदान की गयी. आवश्यक निर्देश परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel