23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में एक दशक से लंबित है तारामंडल निर्माण

भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक आंतरिक सज्जा का काम तेज गति से नहीं किया जा रहा है. अब भी फाल्स शिलिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है.

दुमका. दुमका के सरकारी पाॅलिटेनिक काॅलेज परिसर में तैयार किया जा रहा तारामंडल का निर्माण पिछले एक दशक से लंबित पड़ा है. हालांकि भवन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक आंतरिक सज्जा का काम तेज गति से नहीं किया जा रहा है. अब भी फाल्स शिलिंग का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. बताया जा रहा है कि तारामंडल निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री की कमी के कारण काम बहुत धीमी गति से चल रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमकावासियों को अब भी तारामंडल का लाभ मिलने में अभी और समय की प्रतीक्षा करनी होगी. झारखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा दुमका के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में तैयार किया जा रहा तारामंडल वर्ष 2021 के मार्च महीने तक बनकर तैयार हो जाने की समय सीमा निर्धारित की गयी थी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य लंबित है.

क्या है इसकी खासियत

जेसीएसटी के अनुरोध पर इस कार्य की प्रतिष्ठित एजेंसी क्रिएटिव म्यूजियम डिजाइनर (सीएमडी) दुमका में करीब 30 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. तारामंडल का गुंबद लगभग 15 मीटर तैयार किया गया है. इसमें लगभग 120 से 130 आगंतुकों के लिए प्रोजेक्टर प्रणाली आधारित मल्टीमीडिया शो दिखानेवाली पूर्णतः डिजिटल तारामंडल स्थापित की जायेगी. इसके अलावा खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल विज्ञान पर छात्रों के लिए एक्टिविटी एरिया, जीपीएस इनेबल्ड टेलिस्कोप के माध्यम से खगोलीय नजारे का अवलोकन किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel