बासुकिनाथ. गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, जरदाहा जरमुंडी में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. उन्होंने शपथ ली कि वे पर्यावरण बचाने के लिए पौधरोपण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण जैसे सतत कदम उठाएंगे और प्लास्टिक का उपयोग कम करेंगे. इस अवसर पर टूल रूम के शिक्षक एवं कर्मचारी सहित सभी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में करीब पांच दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. सभी छात्रों ने मिलकर सबसे पहले संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं जगह-जगह साफ-सफाई की. इसके बाद सभी ने पौधारोपण कार्यक्रम किया. इस दौरान सभी को संकल्प दिलाया गया कि सभी लोग अपने-अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे. संस्थान के प्रभारी प्राचार्य आलोक रंजन ने पौधारोपण कर इन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया और सभी से अधिक से अधिक छायादार पेड़ के पौधे लगाने की अपील की. मौके पर संस्थान के धर्मवीर कुमार, धीरेंद्र कुमार, अजीत कुमार, उज्ज्वल कुमार, विकेश कुमार, बिहारी लाल, संतोष टुडू, पन्नालाल, विनीत ओझा, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु मंडल आदि कर्मचारियों सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है