प्रतिनिधि, बासुकिनाथ: तालझारी थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में फरार आरोपी पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि आरोपी तालझारी थाना कांड संख्या 19/25, की धारा 64(2)(एम)/69बीएनएस एंड 4/6 पोक्सो अधिनियम का आरोपी है. पुलिस ने छापेमारी कर देवघर पुलिस के सहयोग से जिला देवघर थाना रिखिया के सिरसिया गांव से पवन कुमार सिंह (पिता प्रकाश सिंह) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस ने आरोपी को दुमका न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है