21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरैयाहाट के बंदरी गांव से पुलिस ने साइबर अपराधी को दबोचा

जैसे ही पुलिस लोकेशन स्थान बंदरी गांव के पास पहुंची, पुलिस गाड़ी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया.

सरैयाहाट. सरैयाहाट पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी की तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर हुई. सूचना मिली थी कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव के पास एकत्रित होकर कुछ साइबर अपराधी ऑनलाइन आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर थानेदार राजेंद्र यादव के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गयी. इस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक एसआई जयप्रकाश दास, एसआई नईम खान, एएसआई वीरेंद्र कुमार, हवलदार महेंद्र यादव व उमाशंकर कुमार शामिल किये गये. टीम ने छापेमारी करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधी इसी थाना क्षेत्र के सालजोरा बंदरी गांव के डिजन मंडल का 20 वर्षीय पुत्र अजय मंडल है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पुलिस लोकेशन स्थान बंदरी गांव के पास पहुंची, पुलिस गाड़ी को देखकर सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पॉकेट से आईफोन मोबाइल बरामद किया. जिसमें दो कंपनी का सिम लगा हुआ था. घटनास्थल पर बगैर नंबर के हीरो कंपनी की दो बाइक बरामद की गयी. इस मामले में कांड संख्या 1002/25 धारा 111/319(2), 61 (2), 318 (4), 338 /336 (3), 340 (2)/3(5) बीएनएस 66 सी /66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी फ्लिपकार्ट कस्टमर, बैंक मैनेजर बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से फांस कर ठगी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel