एक पिस्टल, तीन कारतूस व बाइक किया जब्त, भेजा जेल प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास हंसडीहा पुलिस ने आर्म्स के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के हथगढ़ निवासी रतन जायसवाल व प्रीतम भगत उर्फ गुड्डू शामिल हैं. थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया गया कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक रामगढ मोड़ के पास चहलकदमी करते दिखे. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. दोनों को अपने साथ पूछताछ के लिए थाना ले आयी. पुलिस ने पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया कि वे लोग रात्रि में मार्ग होकर गुजर रहे लोगों से छिनतई की योजना बना रहे थे. दोनों युवकों के पास से पुलिस ने पिस्टल व तीन कारतूस व अपाची बाइक बरामद किया है. पुलिस को बताया गया कि इस गिरोह में एक और युवक है. बरामद पिस्टल व कारतूस उसी ने मुहैया कराया था. कांड संख्या 37/25 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है