Politics News: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने रविवार को दुमका में विस्फोटक बयान दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी में कई नेता-कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. दुमका परिसदन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के 24 में से 18 जिलों की सांगठनिक बैठक और समीक्षा कर ली है. कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया है. कई जगहों पर ऐसी बातें सुनने में आयी हैं. कार्यकर्ताओं का फीडबैक मिला है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति झारखंड से बाहर भी है. इस पर कांग्रेस आलाकमान गंभीर है.
के राजू ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है. तमाम जगहों पर मिली शिकायतों को सत्यापित किया जायेगा. पहले उन्हें शो-कॉज किया जायेगा. उनका जवाब मिलने के बाद अगर पार्टी संतुष्ट नहीं हुई, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेसमुक्त भारत की बात कहती है. इसलिए पार्टी को सतर्क रहना है.
‘झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कर रहे दौरे’
के राजू ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वह पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उन्हें साफ शब्दों में कह रहे हैं कि वे जनता से जुड़ें, क्योंकि राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और सत्तारूढ़ गंठबंधन का घटक होने की वजह से पार्टी का दायित्व और बढ़ जाता है. कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, जनता की सेवा करना भी है. कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हों. मंत्री, सत्तारूढ़ गंठबंधन के विधायकों तक जनता के दुख-दर्द और क्षेत्र की समस्याओं को पहुंचायें, क्योंकि कांग्रेस या दूसरे घटक दल के विधायकों को वोट दिलाने-जिताने में इन्हीं कार्यकर्ताओं ने भूमिका निभायी है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
पब्लिक इश्यू को सरकार के संज्ञान में लायें – के रवि
उन्होंने कहा कि संबंधित विधायक भी ऐसे मुद्दों को सदन में उठायें और लोगों की समस्या का समाधान करने की दिशा में पहल करें. अगर कोई ऐसी बात है, जिस पर गंठबंधन की सरकार का ध्यान नहीं है और वह पब्लिक इश्यू है, तो सभी मिलकर सरकार के संज्ञान में उन बातों को लायें. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में महिला आरक्षण लागू हो जायेगा. इसलिए झारखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हमारी पार्टी महिलाओं और युवाओं को आगे लाने की योजना बना रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘बोर्ड निगम के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर चल रहा मंथन’
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को साथ लेकर चलेगी. झारखंड में जो भी बोर्ड निगम के पद रिक्त हैं, उस पर भी मंथन जारी है. कौन कहां फिट होंगे इस पर विचार किया जा रहा है. यह भी ध्यान रखा जायेगा कि नेताओं की परिक्रमा करने वालों की बजाय धरातल पर काम करने वाले लोगों को काम करने का मौका मिले. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, पूर्व मंत्री बादल, जिला अध्यक्ष महेश राम और महासचिव संजीत सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत
Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी
Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग