21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने से परिवार होगा सशक्त

पोखरिया में महिला संवाद का आयोजन, समस्याओं पर चर्चा कर बोलीं महिलाएं

शिकारीपाड़ा. प्रखंड के पोखरिया में प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने समस्याओं व समाधान को लेकर खुलकर अपनी बातें रखीं. रोजगार के साधन उपलब्ध कराने, योग्य लाभुकों को आवास व शौचालय देने, पेयजल की समस्या का समाधान, मोहलपहाड़ी व पोखरिया में सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने, मोहलपहाड़ी में यात्री शेड को दुरुस्त करने, मोहलपहाड़ी को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विषयों पर अपनी-अपनी विचार रखी. बताया कि मोहलपहाड़ी में प्रसिद्ध अस्पताल स्थित होने से मोहलपहाड़ी के आसपास के गांवों के लोग सहित विभिन्न जगहों से के लोग भी इलाज कराने आते है.साथ ही मोहलपहाड़ी दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क पर स्थित होने से आस पास के गांवों के लोग दुमका व रामपुरहाट जाने के लिए मोहलपहाड़ी में बस पकड़ते हैं. पर यात्री शेड की स्थिति ठीक नहीं रहने से उन्हें इधर-उधर खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है. इससे यात्रियों समेत स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रानीश्वर प्रखंड के सीमांचल गांव कदमा समेत आसपास के गांवों से मोहलपहाड़ी को जोड़ने वाली सड़कें जर्जर होने, पोखरिया स्थित टंकी से पूरी गांव में जलापूर्ति नहीं होने, स्ट्रीट लाइट नहीं रहने से होनेवाली समस्या से अवगत कराया. क्या कहतीं हैं महिलाएं पोखरिया में स्थित टंकी व बिछी पाइप लाइन की मरम्मत करवाकर पूरे गांव में जलापूर्ति चालू करवाने की व्यवस्था हो, ताकि ग्रामीणों को इस गर्मी में पेयजल व्यवस्था करने में सहूलियत हो सके. -अलिमा मोदी महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने से पूरा परिवार सशक्त होता है. राज्य की सरकार को महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजना शुरु कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. -मिताली दास मोहलपहाड़ी में नेटवर्क सुविधा अच्छी नही रहने से राशन उठाव के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नेटवर्क सुविधा बहाल हो ताकि कार्डधारियों को सहूलियत मिल सके. – रीता मंडल मोहलपहाड़ी मुख्य सड़क व पोखरिया में स्ट्रीट लाइट नही है. जिससे रात के समय आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जल्द ही पोखरिया गांव के सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगे. – अंजुला देवी पोखरिया में मेरे जैसे कई लालकार्डधारी योग्य लाभुक आवास व शौचालय की लाभ से बंचित है.योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री या अबुआ आवास व शौचालय का लाभ देने की पहल हो. – आशा दासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें कुटीर उद्योग से जोड़ने की आवश्यकता है. इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण व पूंजी के लिए ऋण उपलब्ध कराने की पहल राज्य सरकार करे. – कनिका मंडल मोहलपहाड़ी से प्रखंड के कदमा जोड़ने वाली सड़क, धोपहड़ से मोहलपहाड़ी सड़क आदि सड़कें कच्ची व जर्जर है. पक्कीकरण हो. ताकि यहां आनेजाने वालों को सहूलियत मिल सके. – अप्पूवाला दासी महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए जागरुकता अभियान चलाने की पहल हो. गांव की पढ़ी-लिखी बेटियां घर में बेकार बैठी रहती हैं. उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा सकता है. -पिंकी दास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel